एक एप्ताह का स्टैड प्रो एवं आॅटोकेड पर वर्कशाॅप
शनिवार - एकेएस विश्वविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सात दिवसीय स्टैड प्रो टेªनिंग प्रोग्राम का आयोजन 6 से 12 अप्रैल तक किया गया है। टेªनिंग प्रोग्राम में टेक्नोशेप जबलपुर से आए टेªनर प्रदीप चैकसे, विवेक विश्वकर्मा एवं दीपेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्टैड प्रो, बिल्डिंग डिजाईनिंग, बीम, काॅलम, ट्रश एवं आॅटोकेड की प्रैक्टिकल टेªनिंग दे रहे है। इस दिशा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी विशुतोष बाजपेयी कर रह है।