b2ap3_thumbnail_1bb60650-47db-4d44-b099-3449d6433b64.jpgसतना - एकेएस वि.वि. के समाज कार्य के छात्रों ने फील्ड वर्क किया। कोलगवां में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के अवलोकन कार्य के दौरान छात्रों ने विद्यालय के अघ्यापक गणेश द्विवेदी से छात्रों ने पुस्तकालय, शैक्षणिक सामग्री, खेल सुविधा, पेयजल सुविधा, सफाई व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन, छात्रवृति, गणवेश, अभिभावक बैठक, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी के साथ सम्पूर्ण विद्यालय क्षेत्र का अवलोकन किया। उक्त अवलोकन कार्य का निर्देशन एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभागध्यक्ष श्री राजीव सोनी तथा भावना मिश्रा ने किया।