b2ap3_thumbnail_35fcd97b-706d-4eb6-bbc8-873cf6d6d355.jpgb2ap3_thumbnail_a5c10022-2f10-4867-928a-f72519d713c0.jpgएकेएस विश्विद्यालय के समाजकार्य विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने नियमित कार्यक्रम के आधार पर खजुरी टोला में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में क्षेत्रीय अवलोकन कार्य सपन्न किया। इससे छात्रों ने विद्यालय स्थित , विद्यालय में बच्चों की शिक्षा के स्तर पर तथा आधारभूत सुविधाओं की बारीकी से जानकारी प्राप्त की। यहां वर्तमान में कुल 8 शिक्षकों में 4 शिक्षक ही उपस्थित पाए गए समस्त जानकारी वहाँ की प्रभारी उषा पाण्डेय द्वारा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई उन्होंने वहाँ की कमियों के विषय तथा संसाधनों के आभाव में कार्य स्थिति को बताया । उक्त अवलोकन कार्य का निर्देशन एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभागध्यक्ष राजीव सोनी तथा भावना मिश्रा ने किया।