b2ap3_thumbnail_33bef4cf-580a-455c-92c1-fbe9c89fded6_20160314-093341_1.jpgb2ap3_thumbnail_b5151c1a-ee4e-488f-bc9f-1d1f9c73c9eb_20160314-093343_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के 9 छात्र आई.आई.टी. दिल्ली में आटोमोबाइल एंड आईसी इंजन विषय पर आयोजित वर्कशाॅप में सहभगिता दर्ज करायी। वर्कशाॅप में छात्रों ने डिजाइनिंग आफ आॅटो मोबाइल, डिफरेंट पार्ट आफ आॅटो मोबाइल,वर्किंग आफ सस्पेंशन डिवाइस, चेचिस ,स्पेयरिंग, इन्ट्रोडक्शन टू आई.सी.ईंजन, चेचिस डिजाइनिंग, के बारे में तकनीकी ज्ञान अर्जित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम विजेता का स्थान पाया। इनमें आकाश गुप्ता, अभिलाष पटेल, राहुल वर्मा, राजेश गुप्ता, अरविन्द सिंह, निहाल निगम, प्रकाश पटेल, नरेन्द्र कुशवाहा, राजीव लोचन शामिल हैं।