एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक मैकेनिकल के छात्रों ने युनिवर्सल केबल्स लिमिटेड, सतना की एज्यूकेशनल विजिट की। वि.वि. के बीस विद्यार्थियों नें सतना केबल्स की विभिन्न प्रक्रिया के वास्तविक स्वरुप को विस्तार से विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में जाना। विभिन्न स्टेप्स में प्रोडक्शन आॅव केबल, कच्चे माल की आपूर्ति, पीवीसी कोटिंग एवं पैकेजिंग के बारे में विस्तार से जानकारियां प्राप्त कीं। सतना केबल्स की विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी कृष्ण प्रताप तिवारी, एवं संजय द्विवेदी ने किया ।