b2ap3_thumbnail_12d30ef3-3f4a-431c-9422-f09eaee7d5ce.jpgइनवेस्टमेंट अल्टरनेटिव्स, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, पाॅवर आॅफ कंपाउंडिंग, शेयर्स, डिबेंचर्स पर चर्चा

एकेएस विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में अखिलेश सोनी आई.डी.बी.आई. बैंक के ब्रांच मैनेजर द्वारा एम.बी.ए व बी.बी.ए के स्टूडेन्टस के लिए ‘इनवेस्टमेंट बैंकिंग’ पर इनवेस्टमेंट अल्टरनेटिव्स, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, पाॅवर आॅफ कंपाउंडिंग, शेयर्स, डिबेंचर्स आदि विषयों के अतिरिक्त फाइनेंस के क्षेत्र में छात्रों को कॅरियर गाइडेंस भी प्रदान किया ।इस मौके के शुभारंभ पर प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव एवं ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के साथ मैनेजमेंट के फैकल्टी भी उपस्थित रहे।