एकेएस यूूनिवर्सिटी, के एग्रीकल्चर विभाग मे फेयरवेल पार्टी यादों का ऐसा कारवाॅ बन गई जिसमें था सीनियर्स के साथ बिताए गए आदर एवं सम्मान के पल उनके मार्गदर्शन से वि.वि. की सीढियाॅ चढ़ते हुए मन में उभर रहे उन भावों का सिलसिला जो जूनियर्स और सीनियर्स के बीच लकीर की तरह होता है माथे पर चंदन का टीका लगाना और गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत करते जूनियर्स ने सीनियर्स का खास उन्हीं के लिए सजाए सी.एलेवन में स्वागत किया ।पारूल ने चुरा लिया है तुमने गुनगुनाया ,इक प्यार का नगमा गीत को सत्यम भारती ने आवाज दी, मै दिवानी को थिरकते कदमों व हाव-भावों की भ्ंगिमा से पिरोया नादान परिदें ग्रुप ने ,कार्यक्रम को नाव की पतवार की तरह एंकर्स राजप्रकाश, चंचला और प्राची ने खेया। एवार्ड की फेहरिश्त में मोस्ट इनोवेटिव अवार्ड रोशन पाटिल, हल्ला बोल अवार्ड आशीष एंड ग्रुप को मिला।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना