b2ap3_thumbnail_33c8af6f-55ca-4dfb-8437-e79b2f4520a4.jpgb2ap3_thumbnail_75a38545-2ac1-421a-94e5-7498bbb4f817_20160304-085220_1.jpgb2ap3_thumbnail_1328a7b6-0305-43b7-9462-d6ba42c2741f.jpgb2ap3_thumbnail_23816c03-407c-46fd-b306-7985e74cdae5.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के बी.काॅम आनर्स ,सीएपी (कार्पोरेट एकाउटिंग प्रैक्टिसेस ) बी.काॅम आनर्स सीएसपी (कार्पोरेट सेक्रेट्रियल प्रैक्टिसेस )एवं काॅमर्स विभाग द्वारा एक दिवसीय टैली एकाउटिंग पर सेमीनार का आयोजन किया गया।  सेमीनार में एक्सपर्टस जीतेन्द्र सिंह, निशा शर्मा एवं राकेश कुमार सेन ने टैली के विषय में आधारभूत जानकारियां छात्र- छात्राओं से शेयर की। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ. असलम सईद, बी.काॅम सीएसपी के सयोजक विपुल शर्मा, संच्चिदानन्द, डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, बालेश्वर कुमार, भरत सोनी, रितिका बंसल, रेखा पटेल, छिप्रा माथुर ने भी टैली की उपयोगिता पर जानकारियां शेयर की।