b2ap3_thumbnail_73ea09c1-8ed8-4338-8797-985bf3841ec7.jpgb2ap3_thumbnail_757d942f-f4b4-456d-8ca7-29c5c918384f.jpgसतना-गुरुवार को एकेएस वि.वि. के समाज कार्य के छात्रों ने नियमित फील्ड वर्क कार्यक्रम के क्रम में प्रेमनगर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का सर्वे कार्य सम्पन्न किया। विद्यालय के सम्बन्ध में सभी आधारभूत जानकारियाॅ खेल के मैदान, पेय जल व्यवस्था, पठन- पाठन सामग्री के साथ सम्पूर्ण विद्यालय क्षेत्र का अवलोकन किया। शैक्षणिक एवं नियमित सर्वेक्षण के पश्चात एकेएस वि.वि.के समाजकार्य विभागाध्यक्ष श्री राजीव सोनी तथा भावना मिश्रा ने छात्रों का कुशल मार्गदर्शन करते हुए बताया कि सर्वेक्षण कार्य की सफलता इस बात पर निर्भर है कि हमने वस्तुस्थिति का सोद्येश्यपूर्ण विश्लेषण किया कि नहीं।