b2ap3_thumbnail_3fbadc5d-0426-44ab-923e-6f20d3c646e9.jpgb2ap3_thumbnail_83027f49-469b-413f-a643-12af7619869b.jpgb2ap3_thumbnail_f6e50eff-1c57-452e-8055-51bcd833399f.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के ‘‘मैनेजमेंट विभाग ‘‘के फैकल्टी डाॅ. प्रदीप चैरसिया, श्वेता सिंह एवं प्रकाश सेन ने इन्टरनेशनल कांन्फ्रेन्स में पेपर प्रस्तुत किया। पेपर का सब्जेक्ट ‘‘रोल आॅफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इन द ग्रोथ आॅफ इंडियन इकोनाॅमी’’था। ‘‘इन्टरनेशलन जनरल आॅफ साइंस टेक्नोलाॅजी एंड मैनेजमेंट‘‘ के  02 फरवरी, 2016 अंक में प्रकाशित हुआ है।  पेपर की फाइडिंग्स में यह आॅब्जर्व किया गया कि यदि जी.एस.टी. भारत में लागू किया जाए तो भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 2 प्रतिशत बढ़त की सम्भावना है। पेपर में विभिन्न देशों में जी.एस.टी. के सकारात्मक प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गई है।