b2ap3_thumbnail_89a7e54b-278e-4026-ad5f-4978d9d79da8.jpgबी.काॅम. आॅनर्स एवं सी.ए सैकण्ड सेमेस्टर के छात्रों के लिए पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने ‘‘डिजिटल इंडिया‘‘ ‘‘स्मार्ट सिटी‘‘ एवं‘‘मेक इन इंडिया‘‘ विषय पर कल्पना से भरा पोस्टर प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता मे हिमांशी पारेख, रश्मी तिवारी,शाहवाज खान एवं मृदुला सोनीर अव्वल रहे। मेक इन इंडिया  पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष विपक्ष में रोचक राय रखी गई।