b2ap3_thumbnail_9c9510bb-a795-4a77-9680-a2b3db128cac.jpgb2ap3_thumbnail_5163520c-9ee4-4ba3-9617-69f346a729fb.jpgb2ap3_thumbnail_dd3f056d-9b32-41d9-ba45-ca8fb07424a5.jpgb2ap3_thumbnail_ea52cb05-6243-4242-9f52-a4ccb6527afc.jpgb2ap3_thumbnail_5a694a1f-5927-4616-9239-5c4312ce8ea9.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर्स के लिए फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया । पार्टी में सीनियर्स ने जूनियर्स के साथ मिलकर कुछ नए पुराने गानो के बीच खूब रंग जमाया।स्टूडेन्ट अभिषेक पयासी ने एयर लिफ्ट के गाने सोच ना सके एवं दानेश शुक्ला ने भजन गाकर उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर किया। पासिंग द पार्सल एवं आई क्यू टेस्ट गेम्स भी खेले गए पार्टी मिस्टर फ्रेसर्स छात्र कन्हैया को चुना गया । इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष के डाॅ. पंकज श्रीवास्तव के साथ फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे।