विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. में नियमित कैम्पस हो रहे हैं जिसमें विद्यार्थी अपने कॅरियर के मुकाम प्राप्त कर रहे है। इसी कडी में रिलायंस कम्युनिकेशन ने एकेएस वि.वि के विभिन्न संकाय जिनमें बीसीए,बीएससी,आई.टी.,बी.काॅम,बीबीए के साथ सम्पूर्ण म.प्र. के छः सौ से ज्यादा छात्रों नें ओपन कैम्पस में सहभागिता दर्ज कराई। प्रतिभागियों का चयन बतौर सेल्स मैनेजर किया गया है।सभी चयनित प्रतिभागियों को सवा दो लाख पर एनम के शानदार पैकेज पर नियुक्ति दी जाएगी। एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,कुलपति पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, महेन्द्र कुमार पाण्डेय, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर, बालेन्द्र विश्वकर्मा ,टेªनिंग एण्ड एम्पलायमेंट आॅफीसर ने बधाई दी है। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह,आदर्श सिंह,मोनू त्रिपाठी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।