b2ap3_thumbnail_313e9564-98d0-4e7b-9073-73001e2665a8---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_822c309f-e788-4b62-ab01-eb954f224545---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_886230d3-dffe-4b82-add7-7f35cdfab622---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_b7d0f584-e434-440a-bb5d-d05a215d738f---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_017455a5-ceac-43a6-8683-2e962e09df82.jpgb2ap3_thumbnail_cc55534c-85c6-45c7-8afc-4976e602b0ad.jpgरविवार को एकेएस वि.वि. में सतना शहर के सभी प्रतिष्ठित स्कूलों के शिक्षको के साथ प्रतिभाशाली स्टूडेन्ट्स ने सहभागिता की और अपने कॅरियर विकल्पों के बारे में सलाह भी प्राप्त की। कॅरियर गायडेन्स सेमिनाॅर के मौके पर मैथ्स,साइंस,काॅमर्स,आटर््स संकाय के विद्यार्थियों नें एकेएस वि.वि. में अध्यापन कर रहे(आईआईटीज, आईआईएम से शिक्षा प्राप्त) फैकल्टीज से सभी कॅरियर क्षेत्रों की बारीकियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कॅरियर काउंसिलिंग का ध्येय-छात्र चुनें सही विषय व जाने कॅरियर विकल्प
एकेएस वि.वि. के कुलपति पारितोष के.बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रख्यात चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रदीप नायक ,ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ,इंजी.आर.के श्रीवास्तव, प्रो.जी.के.प्रधान एवं सभी संकायों के विभागाध्यक्षों एवं फैकल्टीज ने छात्र-छात्राओं का विषयवार मार्गदर्शन किया। कॅरियर काउंसिलिंग का ध्येय बताते हुए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि एकेएस वि.वि.अपनी सामाजिक प्रतिबद्वताओं से परिचित है और यह कॅरियर सेमिनाॅर इसी की कडी है। जिससे विन्ध्य की प्रतिभाओं को सही दिशा एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। इसी उद्येश्य हेतु कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है। मंच से एकेएस विवि. में आए सभी विशिष्टजनों का आभार व्यक्त किया गया।
कोर्सेस की दी गई जानकारी-शामिल हुए हजारों छात्र
एकेएस वि.वि. में संचालित इंजीनियरिंग के सभी कोर्सेस, पाॅलीटेक्निक, बी.टेक., एम.टेक., एग्रीकल्चर, काॅमर्स, फूड टेक, बी.एड.,सभी आनर्स कोर्सेस, एम.एस,डब्ल्यू, मैनेजमेंट, बायोटेक, कम्प्यूटर, फार्मेसी,एम.फिल.एवं पी.एच.डी. कोर्स के साथ ही वि.वि. की विविधताओं जिनमें ‘‘समय पर परीक्षा एवं समय पर परिणाम, सिलेबस की विशिष्टता,एकेएस वि.वि. के देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों से मेमेारेण्डम आॅफ अण्डरस्टैडिंग, शत-प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट की जानकारी जिससे एकेएस वि.वि. के छात्र सौ फीसदी प्लेसमेंट प्राप्त कर रहे हैं एवं उन कंपनियों की जानकारी जिनमें छात्र सेलेक्ट होकर अपने सपने पूरा कर रहें है यह सब छात्र-छात्राओं नें पी.पी.टी. प्रजेन्टेशन के माध्यम से जाना। विभिन्न स्कूलों के टीचर्स के साथ सभी छात्रों ने एकेएस वि.वि. के सभी ब्लाॅकों(ए.बी.सी.डी एवं ई) व्लाॅक के विभिन्न विभागों का भ्रमण भी किया।इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि एकेएस के कोर्सेस इंडस्ट्री की जरुरत के अनुसार हैं और सिलेबस भी इंडस्ट्री एवं ट्रेन्ड के एकार्डिंग रखा गया है।