b2ap3_thumbnail_db32d949-7451-4713-b0e9-086971a30ec4.jpgb2ap3_thumbnail_1d9fc267-ff3f-46e6-a9ad-0aae2857ad92.jpgb2ap3_thumbnail_3be4c4c3-d311-46a3-9563-dc9a6efe9c6d.jpgb2ap3_thumbnail_7c0a20d2-c951-49c7-bf36-98fbf5625c3a.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के ‘‘बीटेक एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल‘‘ फाइनल सेमेस्टर के 40 छात्रों ने सितपुरा पाॅवर सब स्टेशन की एज्यूकेशनल विजिट की। इस दौरान विद्यार्थियों ने पाॅवर सब स्टेशन, सितपुरा की कार्यप्रणाली एवं प्लाण्ट में कैसे कार्य किए जाते हैं पावर स्टेशन में एसिस्टेंट इंजीनियर नवनीत पयासी ने छात्रों को विभिन्न ‘‘प्रोटेक्टिव डिवाइसेस‘‘ के बारे में तकनीकी ज्ञान दिया। वर्तमान में प्लाण्ट मे प्रयोग की जा रही ‘‘स्काॅडा टेक्निक‘‘ के बारे में विस्तार से जानकारियां प्रदान की गई। विजिट में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी डी. सी. शर्मा, आशुतोष दुबे, एवं रवी नागवंशी ने किया ।