b2ap3_thumbnail_5fd20c08-ee3f-4f5f-b9e7-32215219a848.jpgb2ap3_thumbnail_65e559c7-f1f9-4bf6-90f5-52467162d37f.jpgb2ap3_thumbnail_300136ad-3bf1-4f16-822a-f9c9f9cc7169.jpgb2ap3_thumbnail_a61299c5-b72d-480e-94fb-70e51b1f23c0.jpgb2ap3_thumbnail_abd21fc4-b76f-46cb-a520-7bda97ddb4e0.jpgb2ap3_thumbnail_bf2adc7e-6174-4048-bfe8-561c7265cc51.jpgb2ap3_thumbnail_c03cdd45-69b2-437f-8604-a1d701a50a3d.jpgb2ap3_thumbnail_db5226e2-ed28-447b-9910-17b9fa9338d8.jpgb2ap3_thumbnail_e644c27c-3618-40c8-aaac-e28647913cd5.jpgb2ap3_thumbnail_f9d439d6-816e-4bd0-b8b8-e770033130e2.jpgb2ap3_thumbnail_fd592683-61c7-4143-9412-8e06508da840.jpgसतना। कार्यक्रम का संचालन कर रहीं रमा शुक्ला नें अतिथि परिचय करवाया। बेटी,‘‘तुम्हारा स्वागत है‘‘ कितना मधुर व कर्णप्रिय शब्द है, बेटियाॅ, दो परिवारो की संस्कृति, परम्परा, सम्मान, धरोहर केा सनातन से समेटती, सहेजती बेटिंयाॅ, धन्य हैं वो आॅगन जहाॅ बेटिंयाॅ जन्मती है कुछ इसी तरह के उद्बोधनों के बीच एकेएस विश्वविद्यालय में शनिवार को ‘‘स्थानीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन‘‘नें बर्कशॅाप का आयोजन किया।‘‘वेलकम द गल्र्स चाइल्ड‘‘ विषय पर जहाॅ कुछ तल्ख़ अंदाज में वक्ताओं ने समाज की कुरीतियों पर विषयसम्मत तर्क दिए तो समाज को आईना दिखाती अतीत से वर्तमान के परिदृष्य व उसमें हो रहे नैतिक पतन पर भी रोचक जानकारी व चर्चा उपस्थित जनों ने की।
सभी ने लिया संकल्प -करेंगें समाज को जागरुक
विचारों की लौ यहीं पर नहीं रुकी इस पर संवैधानिक और नैतिक स्तरों का भी वैचारिक आदान प्रदान हुआ।‘‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ, वुमेन राइट्स, वुमेन जस्टिस एवं दहेज प्रथा के साथ अन्य विषयों पर चर्चा के साथ संकल्प किया गया कि समाज की कुरीतियों को जड़ से मिटाना है।
इनके विचार बने प्रेरणा के केन्द्र
कार्यक्रम के दौरान वि. वि. के कुलपति प्रो. पी. के. वनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन , डाॅ हरिकिरण बावा, डाॅ. ज्योत्सना जैन, डाॅ. राकेश जैन, डाॅ. मनीषा अग्रवाल, डाॅ. हिमांशू अग्रवाल, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ राजेश सक्सेना, के विचारों को सुनने के लिए सभागार खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम में रेनी निगम, डाॅ. सुधा अग्रवाल, निधि गौतम शिखा त्रिपाठी, नीता सिंह,एवं सभी संकायो की छात्राएं उपस्थित रही।