सतना । एकेएस विश्वविद्यालय के प्रागंण में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मौन रखा गया। सुबह ग्यारह बजे दो मिनट का मौन रखकर समस्त कार्य और सभी गतिविधियाॅ रोक दी गई और ग्यारह बजकर दो मिनट पर मौन तोडा गया। इससे पूर्व वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन एवं ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी ने स्वतंत्रता संग्राम के बीर और अमर शहीदों की पुण्यतिथि पर बताया कि मौन उन अमर शहीदो की कुर्बानियों को याद करके उन्हे सम्मान देने की परम्परा का परिचायक है। इस अवसर पर वि. वि. के फैकल्टीज उपस्थित रहे।