एकेएस विश्वविद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि 67वें गणतंत्र दिवस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज, कर्मचारियों के साथ छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहेगे।
एकेएस विष्वविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार सी-11 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय के ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने उपस्थित वरिष्ठजनों एवं छात्र-छात्राओं को बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन आयोग समूचे देश में शिक्षित मतदाताओं विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं को आकर्षित करने के लिए व्यापक और सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और मतदान भागीदारी अभियान चलाता रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन एवं सभी संकाय के फैकल्टीज की उपस्थिति में खचा-खच भरे सभागार में सभी ने ध्वनि मत से शपथ ली कि ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अस्था रखने वाले शपथ लेते है कि हम देश की स्वतंत्रता, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परम्परा को बरकरार रखेंगे। प्रत्येक चुनाव में धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा आधार पर प्रभावित हुए बिना, निर्भीक होकर मतदान करेंगे।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय सतना