एकेएस विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी विभागाध्यक्ष ने 18 से 21 जनवरी तक आयोजित चार दिवसीय नेशनल कांफ्रेस में सहभागिता दर्ज की। दशरथ पाटीदार ने नेशनल सोशल साइन्स डॅाक्यूमेंन्टेशन सेन्टर (नासडाॅक) एवं इंडियन कांउंसलिंग आॅफ सोशल रिसर्च (आईसीएसएसआर) दिल्ली एवं सेन्टर फाॅर रिसर्च एंड इन्डसट्रियल स्टाफ परफामेंश (क्रिस्प) भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।”नेेक्स्ट जनरेशन लाइब्रेरियनशिप” विषय पर दशरथ ने रिसर्च पेपर प्रेजेंट किया और लाइब्रेरी में उपयोग होने वाले ओपेन सोर्स साॅफ्टवेयर जैसे कोहा,जुमला आदि पर अपने विचार भी प्रस्तुत किए ।