सतना-एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों नं एज्यूकेशनल विजिट की। 16 जनवरी को 40 विद्याथर््िायों ने एनएमडीसी पन्ना एवं 67 विद्यर्थियों ने शारदा ओपेन कास्ट माइन्स सुहागपुर की विजिट की। छात्रों ने ‘‘मैथड आॅफ वर्क फार ओपेन कास्ट माइन्स, डायमण्ड डिपोजिट, प्रोसेस आॅफ रिेकवरिंग डायमण्ड इट्स ओर के बारे तकनीकी ज्ञान प्राप्त किया। इनका मार्गदर्शन माइनिंग फैकल्टी डी. एस. माथुर, एवं जे. एन. सिंह , दीप्ती शुक्ला, ने एनएमडीसी पन्ना गए विद्याथर््िायों का मार्गदर्शन किया जबकि शारदा ओपेन कास्ट माइन्स सुहागपुर में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ, एस. के. झा, ए. के. मेहरा एवं आनंद पाण्डेय ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना