एकेएस विश्वविद्यालय की एक उच्च स्तरीय मीटिंग में निर्णय लिया गया कि गुणवत्ता पूर्ण शोध क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु रिसर्च जर्नल का प्रकाशन आगामी मार्च-अप्रैल माह में किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने बताया कि विश्वविद्यालय ‘‘यूनिवर्सिटी जर्नल आॅफ करेन्ट टेªन्डस इन रिसर्च’’ जो कि एक मल्टीडिसिपिलनरी, इन्टरनेशनल पियर रिव्यूड जनरल होगा, उसे विश्वविद्यालय इसे प्रकाशित करने जा रहा है। इस रिसर्च जर्नल में विश्वविद्यालय में चल रहे शोध कार्यो के अलावा अन्य विश्वविद्यालयों, रिसर्च इंस्टीट्यूशन्स में कार्यरत् शोधार्थियों के शोध पत्रों को भी प्रकाशित किया जाएगा। इसमें बेसिक एवं एप्लाइड  साइंस, बाॅयोटेक्नालाॅजी, माइक्रो बाॅयोलाॅजी, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, फार्मास्यिूटिकल साइंसेस ह्म्यूनिटीज, काॅमर्स मैनेजमेंट, कम्प्यूटर साइंस, इन्फाॅमेशन टेक्नालाॅजी आदि क्षेत्रों में हो रही नवीन रिसर्च को प्रकाशित किया जाएगा। शोध पत्रों को एक उच्च स्तरीय निर्णायक मंडल से मूल्याकिंत करा कर उच्च गुणवत्ता के शेाध पत्र पाए जाने के बाद ही प्रकाशित किया जाएगा। ज्ञताव्य है कि यू.जी.सी. के नवीन निर्देशों के तहत उक्त निर्णय कुलपति डाॅ. बनिक की अध्यक्षता में लिया गया। शोध जर्नल में औद्योगिक क्षेत्र की आवश्यकताओं  पर आधारित किए गए शोध के अतिरिक्त मौलिक शोध को प्राथमिकता दी जावेगी। विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को यथाशीघ्र तदाशय की सूचना दी जावेगी। शोधार्थी अपने शोध पत्र हेतु विस्तृत जानकारी के लिए शोध जर्नल के प्रमुख संपादक डाॅ. कमलेश चैरे से उनके दूरभाष - 8889537776 अथवा मेल आई डी उसमेीण्बींनतम/हउंपसण्बवउ पर संपर्क कर सकते है।