b2ap3_thumbnail_6e1d81e3-0cbf-412c-a28d-b9576d0fab4e.jpgb2ap3_thumbnail_14k29.2_20160106-050345_1.jpgb2ap3_thumbnail_058ec221-b4eb-4c5b-bf08-fe12c9aa4f96.jpgb2ap3_thumbnail_195fd243-60dc-4c72-b80e-03766990e539.jpgb2ap3_thumbnail_46672900-12db-4f49-ac69-313f7431a48f.jpgb2ap3_thumbnail_d75bf13f-6b3d-4fa0-852d-b0071458136e.jpgएकेएस विश्वविद्यालय ने वि.वि. में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मेघा को प्रोत्साहित करते हुए चांसलर स्काॅलरशिप योजना प्रारम्भ की है। इस योजना के तहत विगत वर्ष उच्चाधिकारियों द्वारा एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर 71 विद्यार्थियों को चांसलर स्काॅलरशिप प्रदान की गई थी। मंगलवार को विश्वविद्यालय सभागार में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करके विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में चांसलर स्काॅलरशिप चेक वितरित किये गये। लाभान्वित 97 विद्यार्थियों ने उत्साह से लबरेज होकर आगे और कड़ी मेहनत करने का निश्चय किया और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा भी बने । इस योजना से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर तो मिला ही विद्यार्थी आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सके । कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डायरेक्टर अवनीष सोनी मंचासीन रहे और छात्रों को चांसलर स्काॅलरशिप योजना के चेक प्रदान किए। वि.वि. के चांसलर स्काॅलरशिप के लिए चयनित छात्र-छात्राएं इस मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रुचि गुप्ता एवं आशीष सिंह ने किया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना