b2ap3_thumbnail_0a2baf16-35a3-406a-b58b-23c29cdb5687.jpgb2ap3_thumbnail_7efb4608-832f-4fcb-b051-c2a42619cc44.jpgb2ap3_thumbnail_70d3e6fe-a8b8-4a00-a3a2-2935db46ab43.jpgb2ap3_thumbnail_841f97cb-ed7f-44e7-a785-6b826946e9fc.jpgb2ap3_thumbnail_26380d93-4179-4991-b691-5bbf28a79b52.jpgb2ap3_thumbnail_a48cfafc-6d98-4229-96d4-a358dd79438c.jpgसतना-रविवार को एकेएस विश्वविद्यालय के चेयर मैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एवं प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी के साथ एकेएस वि. वि. एवं राजीव गाॅधी काॅलेज के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाॅफ ने सतना जिले के धार्मिक महत्व के स्थल धारकुण्डी आश्रम का भ्रमण कर वहां की धार्मिक महत्ता के बारे में जाना और नव वर्ष सेलिब्रेट किया। भ्रमण दल सुबह 10 बजें धारकुण्डी आश्रम के लिए रवाना हुआ और सायं 6 बजे वापस आया।


एकेएसविश्वविद्यालयसतना