b2ap3_thumbnail_2a184afd-41d5-404b-b4ee-9d7e0e62045a.jpgb2ap3_thumbnail_19d52393-b30b-4f33-b870-0cd080550a64.jpgb2ap3_thumbnail_544203e9-b6a8-40dd-af44-e9aa92c70f74.jpgb2ap3_thumbnail_b7ada908-85a4-493b-9461-4eccf81dd46e.jpgb2ap3_thumbnail_e152db9c-262f-4eb3-a635-5260b73b52ce.jpgएकेएस यूनिवर्सिटी के सीमेंट टेकनालाॅजी विभाग में मिलाप - 2015 फ्रेसर्स पार्टी जुदा और अलहदा सलीके से सेलीब्रेट की गई ।सीनियर्स ने जूनियर्स का तहेदिल से इस्तकबाल किया। गुरुजनों को सम्मान देने के बाद वरिष्टजनों की अनुमति से गरिमामय रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण भारतीयता और संस्कृतनिष्ठता के साथ किया गया। अमन ने दिल की गहराइयों से ‘‘बातें कुछ अनकही सी गाया‘‘ जो हवा के हल्के,मंद झोंकों की तरह दिल में उतरता गया। हिमांशु ने धूम अगेन पर खनकती,धमकती,झूमती प्रस्तुति दी जिसे सभी ने दाद दी । फ्रेसर्स  पार्टी के मिस्टर फ्रेसर हिमांशु चुने गऐ उन्हें खाश होनें का मौका मिला सभी की तालियों की गूॅज से ।मौके को होस्ट किया अजीत, अमरजीत एवं रवि ने ।  कुलपति प्रो. पारितोष बनिक प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डीन डाॅ. जी. सी. मिश्रा , की उपस्थिति छात्रों के लिए सुखद एहसास एवं प्रेरणाश्रोत बनी।