b2ap3_thumbnail_0155aba8-bc1d-4ca2-a2fb-4200e0b4a7c8.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में ‘‘स्प्रिच्युअल विभागाध्यक्ष डाॅ. निमेष त्रिपाठी‘‘ का शोध पत्र ‘‘वेटेनरी साइंस इन अग्नि महापुराण नाम से प्रकाशित हुआ है। शोध पत्र ‘‘रिसर्च रीफार्मर इन्टरनेशनल रेफरीड आॅन लाइन रिसर्च जनरल‘‘ के अक्टूबर, 2015 के अंक में प्रकाशित हुआ। डाॅ. नेमिश नें बताया कि इस शेाध पत्र में विभिन्न प्रजातियों जैसे गाय,घोड़ा और हाथी के विभिन्न रोगों के इलाज में काम आने वाली आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में पुख्ता जानकारियाॅ दी गईं हैं। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के परिपेक्ष्य में औषधियों के बाॅटनिकल और अंग्रेजी नेम के साथ प्रस्तुत किया गया है। इसकी सहायता से विभिन्न प्रकार की औषधियां कम लागत में आसानी से बनाई जा सकती हैं।

एकेएस विश्वविद्यालय