मझगवां केवीके की विजिट के दौरान अर्जित किया तकनीकी ज्ञान
शुक्रवार को एकेएस वि.वि. के बीटेक एग्रीकल्चर के फिफ्थ सेमेस्टर के 32 विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केंद्र ,मझगवां की विजिट की । फैकल्टीज के मार्गदश्ज्र्ञन में विद्यार्थियों ने वाटर शेड मैनेजमेंट के डायरेक्टर डाॅ कौशिक एवं एकेएस वि.वि. के फैकल्टीज इंजी करूणा निधान सिंह के मार्गदर्शन में ‘‘वाटर शेड मैनेजमेंट ट्रेचेंस, वाटर एंड स्वाइल इरोजन‘‘ को कम करने के तरीके भी सीखे । स्ट्रक्चरल नाॅलेज जैसे लूज बोल्डर बन्सर््ा एवं डैम का तकनीकी ज्ञान अर्जित किया। छात्रों के लिए विजिट काफी जानकारीपूर्ण रही।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना