एकेएस विश्वविद्यालय के बी. एस. सी. एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के छात्रों का ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम रावे पूर्ण हो चुका है। सभी ग्रुप के विद्यार्थी गांवों में सीखे हुए कृषि कार्यों की लिखित रिर्पोंट तैयार कर रहे है। रावे के छात्रों की मौखिक परीक्षा 12 दिसम्बर से प्रारंभ हो चुकी है जिसमें छात्र अपने सीखे हुए कार्याे का प्रदर्शन पीपीटी के माध्यम से कर रहें है जिसका मूल्यांकन बाहर से आए विषय विशेषज्ञ कर रहे है छात्रों ने अपने कार्यो का प्रदर्शन कृषि कार्यों के फोटोग्राफ्स एवं सर्वेक्षण तालिकाओं के माध्यम से किया । इस बात की जानकारी कृषि संकाय के डीन डाॅ. आर.एस.पाठक ने दी है।

मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना