एकेएस वि. वि. के कृषि संकाय के रावे छात्रों ने जिले के विभिन्न संस्थानो का भ्रमण कर कृषि संबंधी बारीकियों को जाना। छात्रों ने रेवरा फार्म , कृषि अभियांत्रिकी , मध्यांचल ग्रामीण बैंक , सिंधी कैम्प स्थित सब्जी मण्डी ,मुख्य कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र सतना, में जाकर जानकारियां एकत्रित की जिसमें छात्र अंशुल, शिवा, परीक्षित शुभांषु, यशवंत, निखिल, अरूण, अजय, सुरेन्द्र, अनिल, राम ने सहभागिता दर्ज की।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना