एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग एवं टी.आई.एस.एस. मुम्बई के उद्यमिता केन्द्र के बीच मेमोरेन्डम आॅफ अन्डर स्टेण्डिंग साइन किया गया है।इससे पूर्व भी वि.वि. ने कई क्षेत्रों में विकास बावत एम.ओ.यू. साइन किए हैं और वैश्विक स्पर्धा में छात्र आगे बढ़ सकें एकेएस के इसी मिशन के तहत समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव सोनी ने बताया कि उद्यमिता केन्द्र के अध्यक्ष एवं टाटा इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइंसेस मुम्बई के प्रो. सत्यजीत मजूमदार ने दोनों संस्थानांे के मध्य शैक्षणिक गतिविधियों, शोध कार्यक्रमांें एवं वैचारिक आदान प्रदान विषयों पर एम.ओ.यू. किया गया है।
इन विषयों पर बनी सहमति
प्रो. राजीव सोनी ने बताया कि एम.एडब्ल्यू चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को टी.आई.एस.एस. के चल रहे प्रोजेक्ट में इस एम.ओ.यू. के तहत शामिल भी किया जाएगा। यह एम.ओ.यू. एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के विद्यार्थियों के भविष्य के लिए अहम साबित होगा। एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति पारितोष के बानिक ,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ,डाॅ. त्रिपाठी एवं वरिष्ठ उच्चाधिकारियों नें इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। टी.आई.एस. मुम्बई के साथ एमओयू के बाद छात्र अहम तकनीकी जानकारियाॅ हासिल कर सकेंगें।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना