b2ap3_thumbnail_e8625e92-5455-45f7-aace-a29e94865885.jpgअन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन भारत सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य सचिव श्री अमिताभ कान्त द्वारा किया गया। सीमेन्ट क्षेत्र में देश की अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अग्रणी संस्थान एन.सी.सी.बी.एम. (नेशनल कांउसिंल फाॅर सीमेन्ट एंड बिल्डिंग मटेरियल) नई दिल्ली द्वारा 1 से 4 दिसम्बर, 2015 तक आयोजित सीमेन्ट के उत्पादन, संवर्धन एवं उन्नत तकनीक पर आधारित अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ‘‘मानिक शाॅ आॅडिटोरियम’’ में सम्पन्न हुआ। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना से चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. जी.सी. मिश्रा (डायरेक्टर सीमेन्ट टेक्नालाॅजी), डाॅ. पी.के. मजूमदार (सिविल विभागाध्यक्ष), ए.के. मित्तल, नीरजा शुक्ला ने भाग लिया। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सीमेन्ट उद्योग संस्थानों के प्रमुख विषय विशेषज्ञ, सीमेन्ट उद्योगों के सीनियर वाइस प्रेसिडेन्टस, विभिन्न देशों से आए हुए संयत्रों के प्रतिनिधियों,विषय विशेषज्ञों ने सीमेन्ट उत्पादन संवर्धन, नवीन तकनीक, एवं एनर्जी कन्जर्वेशन के क्षेत्रों में किए गए अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। सेमिनार में लगभग एक हजार विषय विशेषज्ञों ने सहभागिता दर्ज कराई।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना