b2ap3_thumbnail_8b28c8c4-6c21-4719-b6e4-f2584b212849.jpgb2ap3_thumbnail_15b7.3_20151203-101554_1.jpgb2ap3_thumbnail_93a06fcd-bba2-4cda-97fb-db69b203ff30.jpgb2ap3_thumbnail_10184ac4-9a91-41ec-bc69-8d40486ba6d3.jpgb2ap3_thumbnail_f83bd76f-5cb2-416c-875d-f205bb732370.jpgb2ap3_thumbnail_f1825d9c-040b-46fb-909d-49d83f2456f1.jpgविश्व एड्स दिवस के मौके पर राजीव गांधी महाविद्यालय, सतना के सभागार में वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष अंजू ओटवानी , प्राध्यापक राजेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य प्राध्यापकों की उपस्थिति में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में कार्यरत् रेड रिबन क्लब के सौजन्य से संम्पन्न विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. गौरीशंकर पाण्डेय नें छात्र-छात्राओं को एड्स के सम्बन्ध में जानकारी दी। रेड रिबन क्लब के समन्वयक डाॅ. दीपक मिश्रा एड्स के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला एड्स रोगियों को समाज में समानता का अधिकार प्रदान करने पर जोर दिया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्व विद्यालय ,सतना