इस बावत जानकारी देते हुए वि.वि. के एनएसएस समन्वयक डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि आगामी 3 दिसम्बर को वि. वि. में ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय सतना एवं एच. डी. एफ. सी. बैंक सतना द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया जाएगा जिसमें वि. वि. के अधिकारी , कर्मचारी , विद्यार्थियों के साथ अन्य नागरिक भी शामिल हो सकतें है। इस बावत विस्तार से जानकारी वि.वि. से कार्यलयीन समय पर प्राप्त की जा सकती है।