b2ap3_thumbnail_c4cdd6c2-ac90-48c9-8713-6e2e80aa4467.jpgसतना-एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य के छात्रों ने नियमित भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय का अवलोकल कार्य किया।छात्रों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक नें विद्यालय गतिविधियों की समस्त आधारभूत जानकारी प्रदान की जिसमें विद्यालय में उपस्थित समस्त अध्ययनरत छात्रों की संख्या तथा एमडीएम की जानकारी शामिल रही। विद्यालय के छात्रों से संवाद के दौरान एकेएस वि.वि. के एम.एस.डब्ल्यू के छात्रों नें शैक्षणिक स्तर भी जाॅचा और सवाल-जवाब भी किए। छात्रों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा नें किया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्व विद्यालय ,सतना