b2ap3_thumbnail_f8b2d32d-5ff8-49c5-b30c-4ed318b8e13f.jpgb2ap3_thumbnail_1370bd3e-262a-4a24-8d1f-542de54f9eea.jpgb2ap3_thumbnail_5987eaa3-0123-4601-aed6-67dfbb5ed7a6.jpgb2ap3_thumbnail_36464dde-48b1-47a8-9d40-a526db387c8e.jpgb2ap3_thumbnail_a978be8d-4562-468f-9ed8-2b44882b4001.jpgb2ap3_thumbnail_db8bacf0-6cb5-4469-a08b-2d8645fe3a8e.jpgb2ap3_thumbnail_dcad411b-f834-4f4f-948f-b703381fbb6e.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में शुक्रवार को मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के निर्देशानुसार‘‘यौन उत्पीड़न की रोकथाम‘‘ पर फैकल्टी आॅफ लाइफ साइंस , बाॅयोटेक एवं फार्मेसी एवं इजीनियरिंग विभाग की छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डी.एस.डब्ल्यू डाॅ. जी.सी. मिश्रा, फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता ने महिला सशक्तीकरण,प्रगति पथ पर बढ़ते कदम के तहत शिक्षण संस्थाओं में महिलाओं के विरुद्व यौन प्रताड़ना रोकनें हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों ,शिकायतों के निवारण सम्बन्धी अधिनियमों एवं कार्यक्षेत्र में होने वाले सेक्सुअल हैरिसमेन्ट के बारे में जानकारी दी । छात्राओं को भारतीय समाज की गौरवपूर्ण परम्परा से अवगत कराते हुए लीडरशिप एवं काॅन्फिडेन्स क्वालिटी विकसित करने के टिप्स भी शेयर किए गए। इस अवसर पर एकेएस वि.वि. की इंटरनल कम्प्लेन कमेटी की मेम्बर्स रेनी निगम, कीर्ति संमदरिया, प्रज्ञा श्रीवास्तव, गौरी रिछारिया, बिशाखा सिंह के साथ छात्राएँ उपस्थित रही।

 


मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना