b2ap3_thumbnail_1ae57a1b-7ade-4692-8d50-6f86dd107c48.jpgb2ap3_thumbnail_5ab50831-521a-48ea-8792-8bf7faabbdc4.jpgb2ap3_thumbnail_5cf90955-49e0-4448-aec2-5f92b3d37f1e.jpgb2ap3_thumbnail_5d000b4b-38b3-496b-95d1-bc6a619a6fc4.jpgb2ap3_thumbnail_6409cf27-f7c8-4d5f-a6c0-3c4c886c89e7.jpgb2ap3_thumbnail_ab4f0130-249b-4ae4-97df-43d962b92ac3.jpgb2ap3_thumbnail_d3cb7f57-b538-4344-9767-fc66e597003e.jpgb2ap3_thumbnail_d8b40609-3fd5-497e-9b70-5b36b42e6c8e.jpgबुधवार को एकेएस यूनिवर्सिटी का बी.ब्लाॅक प्रांगण रोशनी की जाजम से लिपटा हुआ था और तैयार था फे्रसर्स पार्टी के लिए इसी मौके पर एक्सपीरियंस शेयरिंग, डूज एण्ड डूनाॅट्स के बीच ,कौतूहल,कोलाहल, गीत-संगीत भी था ,सीनियर्स और जूनियर्स अपने बीच एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान, डाॅ. बी.के मिश्रा, डी. एस. माथुर,ए. के. मिल, डी.सी. शर्मा, डाॅ. जी. सी. मिश्रा, डाॅ. आर.एस. पाठक को पाकर गौरवान्वित भी थे और आल्हादित भी,मौका भी था और दस्तूर भी , मुस्कुराने की वजह तुम हो तराना जैसे ही पेश हुआ सभी के लबों से ये नगमा गूॅजा। मेरी आशिकी तुम हो की मदहोश कर देने वाली प्रस्तुति पर स्टूडेन्टस नें खूब एंन्ज्वाय किया । माइनिंग इंजीनियरिंग संकाय के सभी फैकल्टीज एवं स्टूडेन्ट्स ने प्रस्तुतियो को चीयर करने में कोई कसर नहीं छोडी़। जूनियर्स के लिए सीनियर्स नें ग्रैण्ड मस्ती और जोशेा-ओ-ख़रोश में डूबी यादगार फ्रेसर्स पार्टी दी। कार्यक्रम को आवाज एंकर्स आनंद एवं प्रमोद ने दी।