b2ap3_thumbnail_3c78f303-d6ca-40e3-bbfe-b6f0eaff7dd2.jpgb2ap3_thumbnail_14k30_20151118-093500_1.jpgb2ap3_thumbnail_062df629-4820-4707-992c-8863f2482029.jpgb2ap3_thumbnail_43743680-a719-4c6d-8b9f-3e01f7f7c87a.jpgएकेएसयू में शनिवार को ‘‘क्लीन सतना, ग्रीन सतना मिशन’’ के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विभिन्न ब्लाकों में श्रमदान किया गया । श्रमदान से निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थो को इक्ट्ठा कर रखा भी गया। इससे उपयोगी खाद्य बनाई जाएगी। वि.वि. के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाये गये समग्र स्वच्छता अभियान की भूमिका एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि ‘‘जब हमारा परिवेश साफ-सुथरा रहेगा, तब हमारा मन भी स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रहेगा।’’ स्वयं सेवकों ने यह संकल्प लिया कि यह वि.वि. में यह कार्यक्रम हर सप्ताह में एक दिन चलाया जायेगा।