b2ap3_thumbnail_6ec5b5db-c91a-4b21-8eae-8cd400e92fa0.jpgb2ap3_thumbnail_8be4e206-f08e-4266-9750-179dcafefb8a.jpgb2ap3_thumbnail_20b3f8b4-311f-4973-9d03-265613f8cd65.jpgb2ap3_thumbnail_a29dcc69-429d-4173-9977-eb875cdb1a7b.jpgb2ap3_thumbnail_b8f4591b-41af-483b-8c30-ee86754adf61.jpgb2ap3_thumbnail_b3245a5b-4b4e-4daf-b36f-bb74f92d1840.jpgb2ap3_thumbnail_be135a91-4864-4008-a20e-38abb996d199.jpgb2ap3_thumbnail_fcf12f17-2f90-4bf4-8f21-dbde68355705.jpgएकेएस यूनिवर्सिटी के सभागार में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा जूनियर्स के लिए सीनियर्स नें भव्य एवं यादगार फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेट दी मौके पर सीनियर्स ने जूनियर्स को खास होने व विवि में तहेदिल से स्वागत के लिए गीत,संगीत,स्किट एवं हास्य से सराबोर किया। आप जैसा मेरी जिंदगी में आए को सभी नें साथ मिलकर मस्ती भरे अंदाज में गाया फिर आगाज हुआ जलवा का ,रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती में जबरदस्त कोआर्डिनेशन दिखा। पार्टी का समापन खुशनुंमा माहौल में किया गया । इस मौके पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव कें साथ फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएॅ उपस्थित रहे।ं