b2ap3_thumbnail_1ecee94e-7189-4172-91d4-ba653800db1f.jpgb2ap3_thumbnail_3d6796fa-fa88-47c1-8716-368588171d0c.jpgb2ap3_thumbnail_7a03d935-4665-46da-9f12-f4b900f24939.jpgb2ap3_thumbnail_53b47d36-95c2-4864-8dec-4caccf7d5e12.jpgb2ap3_thumbnail_a8cc443d-4bba-4071-82d6-c246d6fe5039.jpgएकेएस यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात सीनियर एवं जूनियर्स विद्यार्थियों के साथ फ्रेसर्स पार्टी प्रारंभ हुई।फ्रेसर्स पार्टी में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम सें छााप छोड़ी। फ्रेसर्स  पार्टी में मिस फ्रेसर नीलम तिवारी, मिस्टर फ्रेसर लल्लन सिंह खास रहे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पारितोष बनिक प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी डीन डाॅ. जी. सी. मिश्रा ,डाॅ. प्रदीप मजूमदार ने विद्यार्थियों को आर्शीवचन दिए एवं नवप्रवेशित विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी।