b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151107-084555_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151107-084556_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151107-084835_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151107-084557_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151107-084559_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151107-084600_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-11_20151107-084602_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में हैण्डराइटिंग-2015 के मौके को इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने होस्ट किया और हैन्डराइटिंग को कला की तरह सॅवारने वाले वि.वि. के स्टूडेन्ट्स को अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया। गुरुवार को मौका था एकेएस वि.वि. के 450 से ज्यादा प्रतिभागियों से चुने गए विजेताओं की हैण्डराइटिंग के हुनर को पुरस्कारों से नवाजनें का। मौके पर एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डायरेक्टर अवनीष सोनी, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ.जी.के. प्रधान उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि डाॅ. प्रहलाद अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि अंजनी त्रिपाठी ,सलोनी चैफिन,शैला तिवारी ने भी मौके को गरिमा प्रदान की और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना