b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151028-073227_1.jpgमध्यप्रदेश स्थापना दिवस गौरव का क्षण है और इस पल को यादगाार बनानें एकेएस विश्वविद्यालय में बी.एड विभाग द्वारा 2 से 4 नवम्बर तक विविध कार्यक्रमों के बीच भारत के ह्दय स्थल मध्यप्रदेश की भौगोलिक विविधता, निर्माण की रोचकता, कलारंग के अद्भुत रंग लोकसंस्कृति की बानगी के साथ सप्तरंगी साहित्य की कड़ियाॅ जोडते हुए हुए कलाकारों की सोच में लिपटे विभिन्न कार्यक्रम एकल नृत्य के हावभाव, समूह नृत्य की मनोहारी छटा, एकल गान में सुरों का साज़, समूह गान के स्वरबद्वता, ब्राइडल शोे, निबंध प्रतियोगिता में विचारोत्पादक लेखन, प्रश्नमंच के जटिल और आम सवाल ,अंताक्षरी की लड़ियों में लिपटे गीत, कलश एव दीप सज्जा , लजीज सलाद का डेकोरेशन, रंगोली के विविध रंग, हैण्डमेड क्राफ्ट, ईश्वर पूजा थाली डेकोरेशन काॅन्टेस्ट में शिक्षा विभाग के स्टूडेन्टस अपने ज्ञान एवं हुनर से जीत की बाजी अपने पक्ष में करनें की कोशिश करेंगें और जज़ेज की पारखी निगाहों से चुने जाऐंगें अव्वल भी और होंगें पुरस्कृत। बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ. आर. एस. मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रविष्टियाॅ हो चुकी हैं।और इसमें भाग लेंगें बी.एड. के स्टूडेन्टस।