b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151028-072246_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151028-072247_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151028-072249_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151028-072251_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में महापौर ममता पाण्डेय नें कुलपति प्रो. बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकलपति डाॅ.हर्षवर्धन के साथ छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की और कैसा हो ‘‘हमारा सबका सपनों का शहर‘‘ सतना पर विस्तार से चर्चा की। सोमवार को एकेएस के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित करके स्मार्ट सिटी पर बातचीत हुई । इस दौरान महापौर ममता पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री की स्मार्ट सिटी की क्या परिकल्पना है और स्मार्ट सिटी में सतना कैसे शामिल हुआ और भविष्य की क्या रुपरेखा है इससे भी उपस्थित जनों को रुबरु कराया। छात्र-छात्राओं ने अपने सुझाव भी महापौर को सौपें उन्होनें कहा कि आप सब पर भी दायित्व है कि आप जागरुक हों और सभी को विकास में भागीदार बनाऐं।