b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151028-071222_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151028-071223_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151028-071225_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151028-071228_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा ग्राम जाखी में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र अजय, अरविंद, विजेंद्र, विशांत, प्रतीक, मानिकचंद, नीलेश भूषण , देशमुख, काशीराम भलाबी शामिल रहे। इसी क्रम में ग्राम महुरज कदैला स्थित ईमू एवं पोल्ट्री फार्म की विजिट की जहां छात्रों ने मुर्गियों के खान-पान, उनकी देख-रेख से संबधित जानकारी प्राप्त की। इन छात्रों में अन्शुल ,शिवा, परीक्षित, राम बहोरी, दीपक, आयूष, गजेन्द्र, अमित, ने रिपोर्ट बनाकर सर्वे भी किया। ग्राम रैगांव में छात्र भुवनेश्वर, अशोक, मनीष, नवनीत, जयप्रकाश, शुभम, अभिषेक ने स्वच्छता अभियान चलाया। गुडुहुरू ग्राम में छात्रों नेत्र शिविर का आयोजन कर पीड़ितों को लाभ दिलवाया जिसमें सुरेन्द्र, कृष्णा , पवित्र, महेन्द्र, मोहन, शेरसिंह, राजकुमार, अमन ने सहभागिता कीं ।