शनिवार को एकेएस विश्वविद्यालय के कांफ्रेंस हाल में एथिकल हैकिंग पर वर्कशाप का का आयोजन किया गया। वर्कशाप में एथिकल हैकिंग , एथिकल हैकर्स, एथिकल हैकिंग कैसे होती है, और लूप होल वीकनेसेस और प्रिवेन्सेस फ्राम हैकिंग पर वि. वि. के बीसीए फिफ्थ सेमेस्टर के स्टूडेन्ट अभिषेक एवं पंकज, फैकल्टी विशाखा सिंह द्वारा निदेर्शित की गई वर्कशाॅप में उपस्थित छात्र-छात्राओं को रोचक जानकारियां दी। इसका मुख्य उदद्ेश्य था हम अपने आपको हैकर्स से कैसे बचाएं। इस अवसर पर वि.वि. के कुलपति डाॅ. पी. के.वनिक,चैयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति प्रो आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, सुभद्रा बोस, सुकन्या, आनंद द्विवेदी, विरेन तिवारी, शंकर बेरा, बालेन्द्र गर्ग, उपस्थित रहें वर्कशाप