b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151005-065604_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151005-065604_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151005-065605_1.jpgएकेएस वि.वि. के कृषि संकाय के सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों नें रावे के तहत गाम जिगनहट में विविधता पूर्ण जानकारियों से किसानों को अवगत कराया। किसान हितैषी कार्यक्रम के दौरान फैकल्टी डाॅ. त्रिभुवन सिंह एवं डाॅ. डूमर सिंह नें किसानों को जैविक खेती एवं जैविक निदानों के साथ कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त करने की प्रणाली बताई। चनें में लगने वाली बीमारी उखटा एवं रवी के मौसम में होने वाली फसलों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में रावे के छात्र विजेन्द्र,अरविंद,राजेन्द्र,सूरज,हरीष,अनूप,विनय,पंकज,भूपेन्द्र,शिवम इत्यादि ने भाग लिया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना