b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151005-065002_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151005-065004_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151005-065005_1.jpgसतना-बी.टेक एवं डिप्लोमा इल्ेाक्ट्रिकल के 45 छात्रों नें सिल्परा के हाइड्रो पावर प्लांट की विजिट फैकल्टी इजी. आर.के. श्रीवास्तव,डी.सी.शर्मा,आशुतोष दुबे एवं दिवाकर दुबे,रवि नागवंशी इत्यादि के मार्गदर्शन में विजिट की।इस मौके पर उन्होने टर्वाइन और जनरेटर के बीच कपलिंग,विभिन्न इक्विपमेंट एक्साइटेशन,प्रेशर रिसीवर एवं कन्ट्रोल रुम में जनरेटर यूनिट के साथ प्लांट की वर्किंग का अध्ययन किया। आर.वी.एस.तिवारी(एस.ई)विवेक श्रीवास्तव(जेई)बी.के.चतुर्वेदी(ए.ई)ने छात्रों को तकनीकी एवं अन्य कार्यप्रणाली से अवगत कराया।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना