b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151005-044926_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151005-044929_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151005-044930_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20151005-044931_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151005-044932_1.jpg

मिस फ्रेसर साक्षी,मिस्टर फ्रेसर शाहबाज,मिस पार्टी रश्मि,मिस्टर पार्टी अभिनव-एंकर्स रहे -मोहित अर्चना

शनिवार को कामर्स के छात्रों ने फ्रेसर्स पार्टी के अटपटे व अबूझ सवालों ने छात्रों को खूब खूब मस्ती के मौके दिए। अब सवाल कैसे कैसे किसके सिर पर आठ से ज्यादा क्लिप हैं, किसके वालेट में एक हजार से ज्यादा नोट हैं,किसके साॅक्स टियर हैं जो मंच पर बेहिचक आया वह बना इनाम का हकदार और जो शरमाया वह हुआ मायूस।यह नज़ारा था एकेएस के सभागार में आयोजित फ्रेसर्स पार्टी का जिसमें विवि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं ओएसडी प्रो आर.एन. त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को भविष्य की राह दिखाई। नाच गानें के दौर चले, बरामदें पुराने हैं,नई सी धूप है जो पलकें खटखटा रहा है के साथ चेहरा है या चाॅद छुपा है,दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे,हाय रे मेरे घाघरा,बगदाद से लेकर वाया आगरा, चल छैयाॅ-छैयाॅ की नजाकत को मंच से छात्रों ने पेश किया।कामर्स विभागाध्यक्ष डाॅ. असलम सईद, डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, सच्चिदानंद सर, भरत सोनी, विपुल शर्मा, बालेश्वर सर, रितिका बंसल, रेखा पटेल, शिप्रा माथुर, नेहा समदरिया की मौजूदगी में काॅमेडी एक्ट एवं कैच अप, रैन्डम क्वैश्चन, ग्लास ब्ल्ंिाडिंग, टंग टिविस्ट जैसे गेम्स में अपना जौहर दिखाया। बदली हुई फेसर्स पार्टी की फिजाॅ में सभी सीनियर्स एवं जूनियर्स ने खूब मस्ती की। सारा समाॅ गीत-संगीत और मस्त माहौल के रंग में रंगा रहा।फ्रेसर्स पार्टी में मिस फ्रेसर साक्षी, मिस्टर फ्रेसर शाहबाज,मिस पार्टी रश्मि,मिस्टर पार्टी अभिनव को चुना गया कार्यक्रम को होस्ट पूरे जोशेा-ओ-खरोश से मोहित अर्चना ने किया।और पार्टी में खूब रंग जमाया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना