b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151001-061653_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151001-061656_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151001-061658_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151001-061700_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151001-061701_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151001-061704_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151001-061706_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20151001-061707_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151001-061716_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-11_20151001-061715_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-10_20151001-061713_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20151001-061708_1.jpgएकेएस वि.वि. के कैम्पस में 125 विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज करायी। एकेएस व राजीव गाॅधी काॅलेज के छात्रों का चयन भारत की प्रतिष्ठित आई.टी. कंपनी सी.एम.एस आईटी सर्विसेस,नोयडा ग्रुप आॅफ कम्पनीज द्वारा सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटिव एंड नेटवर्किंग इंजीनिसर के पद के लिए किया गया। कैम्पस में बी.टेक.,एमसीए,बीसीए,बी.एस.सी.(आई.टी).एमएससी(सीएस) के विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज करायी। सी.एम.एर्स आइ.टी.सर्विसेस टाटा ग्रुप आॅफ कम्पनीज मुम्बई, देल्ही और एनसीआर क्षेत्र मे जाना-माना नाम है।चयनित विद्यार्थियों में मनीष मिश्रा,अभिषेक खरे,इमरान अहमद अंसारी,लवलेश गुप्ता शामिल हैं। देश में ये कम्पनी प्रतिष्ठत आई.टी.कम्पनियों में शुमार होती है। टेªनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि चयनित विद्यार्थियो का चयन लिखित परीक्षा ,एचआर,और तकनीकी परीक्षा के बाद हुआ है। वि. वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को कठिन मेहनत की ताकीद देते हुए उन्हे मेहनत के दम पर कम्पनी में अपना मुकाम बनाने और भविष्य में बेहतर परिणाम देने की शुभकामनाएं दी है। कैम्पस के दौरान डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय,बालेन्द्र विश्वकर्मा,आदर्श सिंह,मनोज सिंह,मोनू पाण्डे ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

 


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना