b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150922-065508_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150922-065515_1.jpgमहापौर ने की छात्रों से मुलाकात,जानी सुविधाऐं और मिशन कार्य
एकेएस वि.वि. के समाजकार्य के छात्रों ने धारकुंडी के समीप स्थित स्वामी सच्चिदानंद चिकित्सालय का अवलोकन किया। छात्रों कों अस्पताल के निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि 30 बिस्तरों वाले अस्पताल की स्थापना 3 वर्ष पूर्व हुई इसका उद्देश्य ग्रामीण मरीजों को बेहतर व शहरों के समकक्ष स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है। कैम्पों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भी दी जाती है। महापौर ममता पाण्डेय ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा स्वास्थ्य विषय पर प्रोजेक्ट करने की चर्चा करने पर उन्होंने अपनी तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात भी कही। विजिट के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना