b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150922-062646_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150922-062656_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150922-062706_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150922-062713_1.jpgरावे कार्यक्रम के तहत एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों नें ग्राम मतहा के शासकीय प्याज भण्डार गृह तथा कुशवाहा नर्सरी की विजिट कर फसलों की किस्मों और उनकी पैदावार पर जानकारी प्राप्त की । सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्र अमन, राजकुमार, महेन्द्र , मोहन, पवन, सुरेन्द्र, कृष्णा, एवं पवित्र ने सहभागिता दी। छात्रों ने माध्यमिक विद्यालय ग्राम जिगनहट मे सर्व शिक्षा अभियान चलाया जिसमें राजेन्द्र, अरविंद, हरीश, विजेन्द्र, विनय, अनूप, शिवम, पंकज, शामिल रहें।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना