b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150918-072738_1.jpgएकेएस यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा माइनिंग के विद्यार्थियों नें बूशू एसाोशिएसन आॅफ इंडिया एवं एम. पी. ओलम्पिक एसाोशिएसन द्वारा जबलपुर में 11 से 13 सितम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय सोलहवें एम.पी स्टेेट बूशू चैम्पियनशिप में धाक जमाई । इसमें संदीप यादव,आदित्य पाल ,प्रशंात शर्मा,अभिषेक तिवारी ने वुशू काॅम्पीटीशन में भाग लिया।संदीप यादव को सिल्वर मेडल,आदित्य पाल को सिल्वर मेडल,प्रशंात शर्मा नें ब्रांज मेंडल पर कब्जा किया।वि. वि. प्रबंधन एवं स्पोर्टस आफीसर सुनील पाण्डे ने विद्यार्थियों की अथक मेहनत एवं बधाई दी है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना